भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी ने भारतीय जनता पार्टी के लिए अच्छे दिन ले ही आये है. दरअसल 2014 में नरेन्द्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेते है और इसी के साथ वे कई रिकॉर्ड भी तोड़ते है. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले प्रधानमंत्री के फॉलोअर्स की संख्या में अचानक इतनी बढ़त हो गयी कि नरेन्द्र मोदी भारत के राजनेताओं में पहले ऐसे नेता बने जिन्हें फॉलो करने वालों की संख्या करोड़ो में है. आज के समय में फेसबुक पर नरेन्द्र मोदी के 4 करोड़ 26 लाख फॉलोअर्स हैं. मोदी के आस पास भी कोई भारतीय नेता नजर नही आता. मोदी सोशल मीडिया पर कई रिकॉर्ड तोड़ चुके है. लेकिन अब मोदी कों टक्कर देने की लाइन में उनके ही पार्टी का राजनेता खड़ा हो गया है.

दरअसल भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान अध्यक्ष अमित शाह के भी फॉलोअर्स की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी के बाद इस समय अमित शाह रिकॉर्ड बनाते हुए फेसबुक पर दुसरे ऐसे भारतीय राजनेता बन गये है, जिनके फेसबुक फॉलोअर्स की संख्या करोड़ों में हो चुकी है. इस समय अमित शाह के फॉलोअर्स की संख्या 1 करोड़ 20 हजार हैं. लोगो को धन्यवाद देते हुए अमित शाह ने ट्वीटर लिखा कि आप सभी के स्नेह और सहयोग के लिए दिल से धन्यवाद. अमित शाह ट्वीटर पर काफी एक्टिव रहते है.यहाँ पर अमित शाह के 58 लाख 89 हजार 500 के करीब फॉलोअर्स हैं.
आप सभी के स्नेह एवं सहयोग के लिए हृदय से आभार।
Thank you all for your love and support. pic.twitter.com/pZYiUpxOX3— Amit Shah (@AmitShah) August 1, 2017
अमित शाह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने के बाद पार्टी को एक नई ऊँचाइयों पर लेकर जा रहे है. अमित शाह के नेतृत्व में देश में होने वाले सभी चुनावों में पार्टी को एक नया मुकाम दे रहे है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भारतीय जनता पार्टी इस समय मजबूत स्तिथि है. ये समय ऐसा है जब देश के सबसे ज्यादा प्रदेशों में बीजेपी की सरकार है. अमित शाह बीजेपी के लिए चाणक्य की भूमिका के तौर पर भी काम कर रहे है. अमित शाह लगातार लोगो और पार्टी के हर कार्यकर्ता से सम्पर्क बनाये रखते है इसलिए उन्हें फॉलो करने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है.
Congratulations to BJP President Shri @AmitShah for crossing 1 Crore likes on Facebook, the only second Indian politician to achieve this. pic.twitter.com/zrC4WVKYs1
— BJP (@BJP4India) August 1, 2017
अमित शाह अपनी राजनीतिक समझ से विपक्षी पार्टियों को धराशाही करने में सफल हो जाते है. अभी हाल में बिहार में महागठबंधन में सेंध लगाकर नीतीश कुमार को एनडीए में शामिल कराने के पीछे भी अमित शाह का ही हाथ बताया जा रहा है. इसके साथ गुजरात में कांग्रेस विधायको का पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने पर अमित शाह ही सबसे बड़ी वजह के तौर पर देखे जा रहे है, जिस समय कांग्रेस विधायक पार्टी छोड़कर बीजेपी में आये उस समय बीजेपी अध्यक्ष गुजरात में ही थे. इसके बाद अमित शाह उत्तर प्रदेश पहुंचे जहां समाजवादी पार्टी के 2 और बहुजन समाज वादी पार्टी के 1 नेता बीजेपी में शामिल हो गया.

अमित शाह के स्वभाव और राजनीतिक सूझबूझ की वजह से उनके फॉलोअर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है. अमित शाह ने राज्यसभा के लिए गुजरात में नामांकन में दाखिल कर चुके है. ऐसे में पार्टी के अध्यक्ष पद से हटने के सवाल पर अमित शाह ने कहा कि उनका पार्टी के अध्यक्ष पर से हटने का सवाल ही नही है. अमित शाह भारतीय जनता पार्टी के लिए चाणक्य की भूमिका में काम कर रहे है. प्रधानमंत्री के बेहद करीबी माने जाने वाले अमित शाह अपने फॉलोअर्स की बढती हुई संख्या के जरिये नरेन्द्र मोदी को सीधा टक्कर दे रहे है.