15 साल का यह लड़का है अरबपति, सेलेब्रिटी भी मिलने के लिए करते है इंतज़ार :- बच्चे जिस उम्र में खेलने खुदने मस्ती करने और पढ़ाई में बिजी रहते है और पढ़ लिख कर एक सफल आदमी बनने का सपना देखते है उस नन्हे उम्र में दुबई का ये मात्र 15 वर्ष का बच्चा अरबपति बन गया है इनका नाम राशिद बेलहासा है
आपको बता दें कि इस छोटे से बच्चे के पास खुद का जेट है। ऐसे कोई भी बड़े अभिनेता और खिलाड़ी नहीं जो दुबई जाएं और राशिद से ना मिले हों। सालमन से लेकर फुटबॉलर रोनाल्डो तक विज़ खलीफा से लेकर जस्टिन बैबर तक हर कोई से राशिद मिल चुके है। तो जानना चाहते हैं आखिर कौन है यह बच्चा?

दरअसल राशिद दुबई के एक बड़े बिजनेसमैन सैफ अहमद बेलहासा के बेटे हैं। सैफ दुबई के एक अरबपति है इनके पास अपार संपत्ति है जिसे गिनना नामुमकिन है। राशिद का एक दूसरा नाम मनी किक्स भी है और उन्होंने इस नाम से एक यूट्यूब चैनल भी बना रखा है।

राशिद के इस यूटयूब चैनल पर 13 लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स है। वैसे तो राशिद कई बड़े सेलेब्रिटी से किल चुके है पर बॉलीवुड के भाईजान सलमान इनके पसंदीदा अभिनेता है और राशिद उनसे मिलने कई बार मुंबई भी आ चुके है।

15 वर्ष के राशिद सारे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते है और हर जगह इनके लाखो फॉलोअर्स है। राशिद से मिलने के लिए कई बार तो सेलेब्रिटियों को भी अपोइंटमेंट लेना पड़ता है। राशिद को स्नीकर्स पर जूते बोहोत ही ज्यादा पसंद है।